देश -विदेशव्यापार

गो एयर में 1375 रुपये में करें हवाई सफर!…

प्राइवेट एयरलाइंस गोएयर ने सस्ते फ्लाइट टिकट की पेशकश की है। गोएयर लिमिटेड पीरियड सेल के तहत डोमेस्टिक रूट्स पर एक हजार 375 रुपये में टिकट ऑफर कर रही है। इस ऑफर की शुरुआत 3 मई 2019 को हो चुकी है और यह ऑफर 9 मई 2019 को खत्म होगा। इस ऑफर में 6 अक्टूबर 2019 तक यात्रा की अवधि में यात्रा की जा सकती है।



क्या है ऑफर
इस स्कीम के तहत बागडोगरा से गुवाहाटी तक फ्लाइट का किराया एक हजार 375 रुपये है। वहीं श्रीनगर से मुंबई का किराया 6 हजार 9 सौ 99 रुपये है। इस स्कीम के तहत गुवाहाटी से बागडोगरा का किराया एक हजार 6 सौ 49 रुपये, जबकि गोवा से मुंबई और गोवा से बेंगलुरू का किराया ेेएक हजार 9 सौ 99 रुपये होगा।
WP-GROUP

इसके अलावा दिल्ली से जम्मू रूट का किराया भी एक हजार 9 सौ 99 रुपये है। अहमदाबाद से जयपुर का किराया एक हजार 4 सौ 99 रुपये और लखनऊ से दिल्ली का किराया एक हजार 3 सौ 99 रुपये प्रति व्यक्ति है। नई स्कीम के तहत कोलकाता से पटना के लिए फ्लाइट टिकट एक हजार 8 सौ 99 रुपये है।

हालांकि, एयरलाइन ने स्पेशल फेयर की एक अन्य स्कीम भी शुरू की है, जिसके तहत यात्रा न्यूनतम 2 हजार 7 सौ 65 रुपये में शुरू होती है। इस स्कीम के तहत टिकट 2 मई से 8 मई 2019 तक बुक की जा सकती है। गुवाहाटी से हैदराबाद का किराया 2 हजार 7 सौ 65 रुपये और जयपुर से बेंगलुरू का किराया 3 हजार 2 सौ 22 रुपये हैं।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : JCCJ के संस्थापक अजीत जोगी अस्पताल में भर्ती…

Back to top button
close