छत्तीसगढ़यूथ

प्रीमियर लीग का छठवां दिन…महावीर 11 को हराया इलेवन स्टार ने…निहाल चुने गए मैन ऑफ द मैच

रायपुर। प्रीमियर लीग का छठवां दिन सोमवार को सम्पन्न हुआ। छठवें दिन पर 2 मैच खेले गए। आज का पहला मैच इलेवन स्टार अस महावीर 11के बीच हुआ जिसमें इलेवन स्टार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दूसरी तरफ महावीर 11 मात्र 58 रनों का ही लक्ष्य खड़ा कर पाई जो इलेवन स्टार ने आसानी से बनाकर मैच में जीत हासिल की। इलेवन स्टार के बाबू जो हैट्रिक विकेट लेकर अपनी टीम को एक तरफा जीत दिलाई और मैन आफ दी मैच का पुरुस्कार अपने नाम किया।





WP-GROUP

दूसरा मैच था आरबीसीसी अस साइंस 11 का जिसमे आरबीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहली बल्लेबाज़ी कर आरबीसीसी ने 66 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी तरफ साइंस 11 ने आसानी से 66 रन बनाकर मैच जीत लिया। निहाल मैन आफ दी मैच चुने गए। आरपीएल के स्पांसर है सान्वी कंस्ट्रक्शन,रायपुर देवेलोपेर्स,शाह जेठालाल जादवी जेवेलर्स,योगेश इंटरप्राइजेज,फ़ूड फारेस्ट,रॉयल चिल्ड वाटर,ृ साई पब्लिक स्कूल,सोइन्स है।

यह भी देखें : 

शासकीय नौकरी पर लगी रोक…मुख्य सचिव के नाम से फर्जी आदेश जारी…

Back to top button
close