Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO रायपुर: राजधानी की सड़कों पर फिर फेंके गए नोट… इस बार शहर के इस भीड़भाड़ वाली जगह का किया चयन…10 रुपये के करीब 20 से 25 नोट थे…

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज फिर बीच सड़क पर नोट फेंका गया। इस बार शहर के बीचोबीच पुरानी बस्ती टूरी हटरी के पास 10 रुपये का करीब 20 से 25 नोट फेंके गए थे।

इसकी जानकारी लगते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। पुलिस ने नोट को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है।



राजधानी रायपुर में कुछ दिनों के अंतराल में लगातार सड़कों पर नोट फेंके जाने की सूचना मिल रही है। कुछ दिन पहले ही शंकरनगर फिर उरला-खमतराई क्षेत्र में नोट फेंगे गए थे।

आज राजधानी के पुरानी बस्ती टूरी हटरी के पास 10 रुपये का करीब 20 से 25 नोट सड़क में फेंके गए थे। करीब 4 बजे लोगों ने इसे देखा।



तत्काल पुरानी बस्ती थाना में फोन करके इसकी सूचना दी गई। तत्काल पुलिस वहां पहुंच गई और नोट को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है। आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

Back to top button