क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: 10 साल से 2 लाख का ब्याज वसूल रहे पिता-पुत्र…अब तक ले लिए 20-21 लाख रुपए…फिर भी नहीं मान रहे…त्रस्त खदान कर्मी ने उठाया ये कदम…

कोरबा। लगभग 9 वर्ष पूर्व एक खदान कर्मी ने पुत्र की शादी के लिए 2 लाख रुपए सूदखोर से उधार लिए थे। 9 सालों में वह सूदखोर को लगभग 20 से 21 लाख रुपए दे चुका हैं, इसके बाद भी ब्याज के लिए सूदखोर कर्मी को परेशान कर रहा था।



बताया गया कि बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत बलगी कालोनी के आवास क्रमांक बी-45 में खदान कर्मी गिरधारी कंवर पिता ननकी कंवर 52 वर्ष ने वर्ष 2010 में पुत्र भजन कंवर के विवाह के लिए स्थानीय निवासी दिनेश्वर मेहता से 10 प्रतिशत ब्याज पर 2 लाख रुपए उधार लिया था।
WP-GROUP

सूदखोर ने खदान कर्मी का एटीएम कार्ड एवं चेकबुक अपने पास रख लिया था। 10 सालों से वह ब्याज वसूलता आ रहा था। ब्याज की रकम को लेकर दोनों के बीच विवाद था, इसी बात को लेकर दिनेश्वर मेहता व उसके पुत्र अविनाश मेहता ने गिरधारी कंवर के घर घुसकर जातिगत गाली गलौच करते हुए उसकी पिटाई कर दी।

आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 294, 452, 506, 34 भादवि एवं 3, 2, 5 एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: दो भाईयों ने की घरजमाई की हत्या…पहले बाड़ी में दफनाया…फिर ग्रामीणों का संदेह दूर करने जंगल में लगाया ठिकाने…पर आंधी-तूफान ने खोल दिया सारा राज…और…

Back to top button
close