छत्तीसगढ़
ट्रक ने मारी बाइक को ठोकर, एक ही परिवार के 4 की मौत

रायगढ़। रायगढ़ जिले में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि पति-पत्नी, तीने बच्चे बाइक पर सवार होकर कुडुमकेला से मुनुंद की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मुनुंदकेरा मार्ग पर इनकी बाइक को एक ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपति और दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए रायगढ़ रिफर किया प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पांचों उछल कर दूर जा गिरे।
मृतकों में संतोष यादव उसकी पत्नी रमला यादव, उसके बच्चे माही यादव और जया यादव शामिल हैं, जबकि एक बेटा रमेश यादव 13 वर्ष गंभीर रूप से घायल है।