
रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शिवरतन शर्मा का अश्लील बयान अब तूल पकड़ चुका है और कांग्रेस अब भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता के खिलाफ एफआईआर करवाने की तैयारी में है।
क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किस दुकान पर पोर्न सीडी बेचेंगे, इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस अब शिवरतन शर्मा के खिलाफ एफआईआर करवाईगी।
जारी बयान में शिवरतन शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा बीते दिनों जो ओछी बयान बाजी की गई थी, वही बयान भूपेश बघेल का है तो हम फिर वही बात दुहरा रहे हैं कि भाजपा में संस्कारों की इतनी कमी नही है।
अगर भूपेश यही चाहते हैं तो भाजपा भी ऐसे में जवाब दे सकती है कि फिर सोनिया गांधी के लिए कौन सा रेस्तरां तैयार रखना पड़ेगा? या भूपेश खुद कांग्रेस के दूसरे गुट द्वारा तख्ता पलट कर देने पर किस दुकान पर पोर्न फिल्म की सीडी बेचने बैठेंगे? भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की एक गरिमा होती है, भूपेश बघेल रोज इस पद के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और दूसरे प्रदेशों की जनता को बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में किस मानसिकता का मुख्यमंत्री बैठा है।
पोर्न सीडी वाला यह बयान भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक ई-मेल से जारी किया गया था। अब इस पूरे मामले में कांग्रेस के प्रवक्ता विकास तिवारी शिवरत्न शर्मा द्वारा दिए गए बयानों के दस्तावेजों को जुटाने में लग गए हैं।
प्रवक्ता विकास तिवारी लगातार बीजेपी सरकार में मलाईदार पदों पर रहने वाले अफसर के साथ-साथ पूर्व सीएम के ओएसडी अरूण बिसेन के खिलाफ भी मुहिम छेड़कर उनके भ्रष्टचार को उजागर करने में अहम भूमिका निभाई हैं।
यह भी देखें :
हार्दिक को भाई कहने पर ट्रोल हुईं ये एक्ट्रेस…लिखा- ‘मेरे भाई जैसा कोई हार्डिच नहीं है’…