अन्यस्लाइडर

सूर्य देव संवारेंगे इन सात राशियों की किस्मत… जानें अपनी भी राशि का हाल…

मेष- स्वास्थ्य और मन अच्छा रहेगा, धन के खर्चे बढ़ सकते हैं, संतान की उन्नति होगी.

वृषभ- सेहत में सुधार होगा, पारिवारिक प्रेम बढ़ जाएगा, रिश्तों की समस्याएं कम होंगी.

मिथुन- करियर में सफलता के संकेत हैं, पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, दौड़-भाग से बचें.

कर्क- ऑफिस में तनाव होगा, प्रेम संबंधों में समस्या के योग हैं, शनि चालीसा का पाठ करें.

सिंह- घर की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, धन का खर्च परेशान करेगा, संतान की समस्याएं हल होंगी.

कन्‍या- वैवाहिक जीवन की अशांति से बचें, विवाद ना करें, सेहत का ध्यान रखें.

तुला- मानसिक समस्याएं हल होंगी, करियर की स्थिति में सुधार होगा, धन का लाभ होगा.

वृश्चिक– समस्या हो सकती है, आसपास के लोग षडयंत्र कर सकते हैं, धैर्य बनाए रखें.

धनु- करियर की स्थितियां सुधरेंगी, आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा, सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा.

मकर– परिवार की स्थितियों में सुधार होगा, जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, धन लाभ के योग हैं.

कुंभ- सेहत और मन अच्छा रहेगा, आर्थिक मजबूती आएगी, पूजा उपासना में लापरवाही ना करें.

मीन- रोजगार में समस्या हो सकती है, खान-पान में सावधानी रखें, धन की बर्बादी ना करें.

Back to top button