देश -विदेश

शिया वक्फ बोर्ड के चीफ वसीम रिजवी दाऊद की धमकी

मौलानाओं से माफी मांगों, नहीं तो परिवार सहित उड़ा देंगे
नई दिल्ली। अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमेन वसीम रिजवी को धमकी दी है कि वे मौलानाओं से मांफी मांगे। वसीम रिजवी को यह धमकी मदरसा शिक्षा की आलोचना करने पर दी गई है। वसीम रिजवी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। रिजवी के मुताबिक, उन्हें शनिवार देर रात फोन पर यह धमकी मिली है। फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने खुद को डी कंपनी का आदमी बताया और भाई के नाम से धमकी दी। रिजवी के मुताबिक, उन्हें नेपाल से दाऊद इब्राहिम के किसी गुर्गे ने फोन किया और मदरसों के मामले में चल रहे विवाद के क्रम में दाऊद का मैसेज देते हुए धमकाया। रिजवी ने बताया कि दाऊद के हवाले से उन्हें धमकी दी गई कि वह फौरन मौलानाओं से माफी मांगें, नहीं तो उन्हें और उनके परिवार को धमाके से उड़ा दिया जाएगा । रिजवी ने कहा कि इससे यह बिल्कुल साबित हो गया है कि कुछ कट्टरपंथी मुल्लाओं के तार सीधे दाऊद इब्राहिम तक से जुड़े हुए हैं। गौरतलब है कि मदरसा शिक्षा की आलोचना करने के बाद वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी। इसके बाद जमात-ए-उलेमा-ए-हिंद ने वसीम रिजवी पर 20 करोड़ का मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है। जमात-ए-उलेमा-ए-हिंद का कहना है कि वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री को जो चिट्ठी लिखी है, उसमें बेहद आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं और इस चिट्ठी की वजह से मदरसों का और मुसलमानों की छवि को भारी नुकसान हुआ है। जमात-ए-उलेमा-ए-हिंद का कहना है कि इस चिट्ठी की वजह से मदरसों में पढऩे वाले लाखों बच्चों के दिमाग पर बुरा असर पड़ रहा है और लोग शक की निगाहों से देखने लगे हैं।

Back to top button
close