छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: करंट लगने से तीन लोग जिंदा जले…भिलाई पावर हाऊस की घटना…देखे वीडियो

रायपुर। शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना भिलाई पॉवर के पास हुई हैं। बिजली का काम कर रहे तीन पुरूष अचानक 14 हजार हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आने से करंट लग गई और मौके पर ही मौत हो गई हैं। यह दृश कई लोगों देखते रह गए। जिसका विडिय़ों भी वायरल हो रहा हैं।





WP-GROUP

तीनों कर्मचारी टावर के समीप बिजली का काम कर रहे थे और अचानक नीचे गिर पड़े जो सीधे लोहे के गर्डर से चिपक गए और करंट लगने से धू—धू कर जलने लगे और एक दो मिनट में ही उनकी मौत हो गई। यह हादसा कैसे हुआ, हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में कैसे आए, कर्मचारी किसके थे। इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई फिलहाल जांच चल रही है। बताया गयाह कि तीन लोगों की मौत हुई हैं। उनकी उम्र महज 25 से 35 वर्ष के बीच है।

यह भी देखें : 

अर्जुन तेन्दुलकर बिके पांच लाख में…कई टीमों ने उनके लिए लगाई बोली…वानखेडे स्टेडियम में शुरू होगी मुंबई टी-20 लीग 14 मई से…

Back to top button
close