छत्तीसगढ़

जनताना सरकार सहित तीन नक्सली गिरफ्तार

सुकमा। क्रिस्टारम पुलिस ने 17 बड़ी वारदातों में शामिल नक्सली करीगुंडम के जनताना सरकार के अध्यक्ष सोढ़ी प्रकाश को भरमार बंदूक और केमंगलगुड़ा निवासी दो जनमिलिशिया सदस्य पेडकम रमेश और बुदलू पुल्ला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सोढ़ी प्रकाश पर चिंतागुफा थाना क्षेत्र में हुए 12, चिंतलनार थाना क्षेत्र में 3 और पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में हुए दो बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल होने का आरोप है।

Back to top button