रायपुर: सुबह-सुबह राजधानी में भीषण सड़क हादसा…कार गहरे गड्ढे में गिरी…पांच लोग घायल…

रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार को एक सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायल सभी एक कार में सवार थे। कार काफी तेज रफ्तार होने के कारण चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और कार एक गड्ढे में जा गिरी। हादसा सिलतरा मेनरोड एसके चौक के पास की है।
बताया गया कि कार रायपुर से बिलासपुर की ओर काफी तेज गति से आ रही थी। सिलतरा मेनरोड एसके चौक के पास चालक कार को नियंत्रण नहीं रख पाया और कार गड्ढे में गिर गई।
कार में आदर्श दुबे, जयेन्द्र दुबे, मृत्युंजय दुबे, विकाश वर्मा और राहुल गुप्ता सवार थे। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। सभी लोग कार में फंसे हुए थे। राहगीरों ने सभी को बाहर नकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। सभी को चोटें आई हैं। 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को अंबेडकर अस्तपताल पहुंचाया गया।
यह भी देखें :
6 लाख का ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार…झारखंड से लाकर अंबिकापुर में खपाता था…