देश -विदेश

जज विवाद निपटाने समिति गठित, बार काउंसिल ने कहा नेता राजनीति न करें

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट विवाद मामले में शनिवार शाम को बार काउंसिल की बैठक में बागी जजों के मुद्दों को सुलझाने के लिए सात सदस्यों की कमिटी का गठन किया गया है। इस कमेटी के सदस्य सभी जजों से बारी-बारी मिलकर हल निकालने की कोशिश करेंगे। विवाद के संबंध में शनिवार शाम को बार काउंसिल के सभी सदस्यों ने बैठक की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि न्याय प्रणाली को किसी भी तरीके से आघात नहीं पहुंचने दिया जाएगा। बार काउंसिल ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों से सहयोग की अपील की है। बार काउंसिल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आधे जजों से मिलने का समय मिल गया है और विवाद को पूरी तरह से जल्द सुलझाने की कोशिश हो रही है। साथ ही बार काउंसिल ने नेताओं को इस मामले में राजनीति करने से बचने की सलाह भी दी है। काउंसिल की बैठक में केंद्र सरकार के उस फैसले की तारीफ भी की गई, जिसमें सरकार ने इस मामले में दखल न देने की बात कही थी। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच हुए विवाद को निपटाने की वे पूरी कोशिश करेंगे। ऐसा भी बताया जा रहा है कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा रविवार को चारों जजों से मुलाकात कर सकते हैं।

Back to top button