BIG BREAKING : RBI गवर्नर का इस्तीफा…सरकार और उर्जित पटेल के बीच चल रहा था काफी समय से विवाद

नई दिल्ली। आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार को इस्तीफ दे दिया है। इस्तीफा का कारण उन्होंने निजी वजहों को बताया है। उन्होंने कहा है कि आरबीआई में काम करना सम्मान की बात है। मैंने अपनी वर्तमान स्थिति (आरबीआई गवर्नर) से नीचे उतरने का फैसला किया है। भारतीय रिजर्व बैंक में वर्षों से विभिन्न क्षमताओं में सेवा करने के लिए मेरा विशेषाधिकार और सम्मान रहा है।
उन्होंने कहा है कि आरबीआई कर्मचारियों, अधिकारियों और प्रबंधन का समर्थन और कड़ी मेहनत हाल के वर्षों में बैंक की काफी उपलब्धियों का निकटतम चालक रहा है। मैं इस अवसर को आरबीआई सेंट्रल बोर्ड के अपने सहयोगियों और निदेशकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता हूं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
ज्ञात हो कि उर्जित पटेल और केन्द्र सरकार के बीच रूपये के गिरते मूल्य के कारण टकराव चल रहा था। काफी दिनों से उसके इस्तीफे की चर्चा आ रही थी।
यह भी देखें : राजनांदगांव : पुलिसकर्मी ने अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली मार खुदकुशी की…