चुनाव 2019देश -विदेशसियासतस्लाइडर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम…4 मई को प्रयागराज में तीन जनसभाएं…

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मई शनिवार को सुबह 11.45 बजे बरई हरस के पटेल नगर मैदान (फाफामऊ विधानसभा) में जनसभा को संबोधित करेंगे।





WP-GROUP

भूपेश बघेल दोपहर 1 बजे शिवगढ़ मैदान (विधानसभा सोरावं) में जनसभा और दोपहर 2.15 बजे सहसों (विधानसभा फुलपुर) में लाला की बाग मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी देखें : 

मुख्य न्यायाधीश पीआर रामचंद्र मेनन 6 मई को संभालेंगे कार्यभार…राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दिलाएंगी शपथ…छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के 12वें चीफ जस्टिस होंगे…

Back to top button
close