
रायपुर। चक्रवाती तूफान फानी को लेकर मौसम विभाग से जारी अलर्ट के बाद राज्य के महासमुंद और बलौदाबाजार जिले के प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद हो गए हैं।
मौसम विभाग की माने तो ओडिशा से सटे होने के कारण इन दोनों जिलों में चक्रवाती तूफान फानी का असर पड़ सकता है, लिहाजा तूफान से होने वाली परेशानियों को देखते हुए पहले से ही अलर्ट जारी कर राहत एवं बचाव के सभी उपाय करने का निर्देश दिया गया है।
दोनों ही जिलों के कलेेक्टर, तहसीलदार, एसडीएम के अलावा सभी जिम्मेदार अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा प्रशासनिक अफसरों को अपनेे-अपने जिलों में नागरिकों को भी सचेत करने तथा जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बताया जाता है कि ओडिशा में यह तूफान आज अपने प्रचंड वेग के साथ टकरा गया है और इस समय ओडिशा में जमकर बारिश हो रही है, इसके अलावा यहां हवा की रफ्तार भी काफी अधिक है।
हालांकि तूफान जैसे-जैसे तटीय इलाकों से होते हुए अंदरुनी इलाकों में पहुंचेगा, इसका वेग कम होते जाएगा, लेकिन फिर भी मौसम विभाग ने तूफान को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद रहने का निर्देश जारी किया है।
यह भी देखें :