डेंजर पॉइंट में सेल्फी लेने जान जोखिम में डाल रहे युवा पर्यटक, कभी भी हो सकती है अनहोनी…
जगदलपुर। बारिश के दिनों में बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रही है। वहीं इस अविस्मरणीय क्षणों को कैद करने के लिए युवाओं में इन दिनों सेल्फी का चलन बढ़ गया है। पर्यटक खासकर युवा पर्यटकों को अपनी जान जोखिम में डालकर डेंजर पॉइंट में जाकर सेल्फी लेते देखे जाते हैं। इससे इन पर्यटकों के साथ कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है।
बस्तर के संभागीय मुख्यालय शहर से मात्र 35 से 40 किमी दूर चित्रकोट और तीरथगढ़ जल प्रपात स्थित हैं और वर्षा काल में इनमें पानी का भारी बहाव लोगों को आकर्षित करता है और पर्यटक जान जोखिम मेें डाल कर सेल्फी लेने के लिए प्रयास करते रहते हैं जबकि पिछले वर्षों में कई बार इन स्थलों पर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
यह भी देखें : पुलिया नहीं बनने का खामियाजा भुगत रहे हैं ग्रामीण, नाला पार करने जान जोखिम में डालने वाला जुगाड़….!





