Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रविंद्र चौबे का स्वास्थ्य बेहतर…परिजनों से की बात…जयसिंह अग्रवाल और आरपी सिंह ने भी की मुलाकात…

रायपुर। वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे से आज जयसिंह अग्रवाल और आरपी सिंह ने मुलाकात की। प्रदीप चौबे इस दौरान उपस्थित थे। उन्होंने नेता द्वय को जानकारी दी कि सारे लाइफ सपोर्ट सिस्टम अब हटा लिए गए हैं। रविंद्र चौबे ने आज सामान्य भोजन किया और अखबार भी पढ़ा। परिजनों से बातचीत भी किया।





WP-GROUP

कल से डॉक्टर उन्हें वॉक करने की अनुमति भी देंगे और कल से वॉक करना शुरू करेंगे। रविंद्र चौबे जी को अभी एसजीपीजीआई लखनऊ में ही 7 दिन और डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा।

यह भी देखें : 

फानी का असर दिखा छत्तीसगढ़ में…नौ गाड़ियां रद्द… दो चलेंगी परिवर्तित मार्ग से…आज सिकंदराबाद-कामाख्या एक्सप्रेस काजीपेट-बल्लारशाह -नागपुर-झारसुगुड़ा होकर चलेगी…

Back to top button