धूल का घना गुबार बना जंजाल… टाटीबंध ओवरब्रिज का काम फिर धीमा, सड़क पर उड़ती धूल से राहगीर और दुकानदार परेशान…

टाटीबंध चौक के चारों ओर बन रहे नए ओवरब्रिज का काम एक बार फिर धीमा हो गया है। लगातार बारिश के बाद निकली धूप की वजह से इस सड़क पर धूल उड़ रही है। इससे वहां आने-जाने वाले हजारों लोगों को हर रोज परेशानी हो रही है। आंखों में धूल के कण पड़ रहे हैं।
आंखें अचानक बंद हो जा रही हैं। इस वजह से गिरने जैसी घटनाएं हो रही हैं। नेशनल हाईवे प्राधिकरण के अफसर यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं कि काम की रफ्तार पहले से बढ़ी है। यह काम कब तक पूरा होगा इसे लेकर कोई जवाब नहीं दिया जाता है।
कभी डिजाइन तो कभी अधिग्रहण में उलझा काम
इस चौक पर भिलाई, बीरगांव, सरोना की ओर जाने के लिए नए ओवरब्रिज बन रहे हैं। लेकिन सभी काम सालों लेट हैं। कभी डिजाइन तो कभी जमीन अधिग्रहण की वजह से ओवरब्रिज बनाने का काम रफ्तार ही नहीं पकड़ पाता है। अभी एक बार फिर से काम धीमा होने की वजह से लोग धूल अगौर जाम से हर दिन परेशान हो रहे हैं। ठेकेदार द्वारा पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है।