छत्तीसगढ़

अश्विनी गुप्ता सांसद प्रतिनिधि नियुक्ति…युवा प्रतिनिधित्व को लेकर युवा वर्ग में हर्ष…

रामानुजगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व सरगुजा विभाग संयोजक व युवा नेता अश्विनी गुप्ता को केंद्रीय राज्यमंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय शासकीय लरंग साय अग्रणी महाविद्यालय का सासंद प्रतिनिधि नियुक्ति किया है। उक्त नियुक्ति को लेकर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ युवा प्रतिनिधित्व को लेकर युवा वर्ग में हर्ष का वातावरण है।




उक्त नियुक्ति के बाद शा.लरंग साय अग्रणी महाविद्यालय में होने वाली समस्त बैठकों में सांसद की अनुपस्थिति में अश्विनी गुप्ता प्रतिनिधित्व करेंगे। अश्विनी ने कहा कि छात्र हिट को लेकर केंद्रीय मंत्री सदैव गंभीर रही है। 
WP-GROUP

भाजपा सरगुजा व शीर्ष नेतृत्व का मैं ह्रदय से आभारी हूं जो मुझे ये जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि मैं छात्रहीत में छात्र जीवन से ही संघर्षरत रहा हूं। नवीन जिमेदारी के बाद महाविद्यालय के विकास और छात्र हित में सदैव उपलब्ध रहने का कोशिश करूंगा।

यह भी देखें : 

VIDEO: कम नहीं हो रही पूर्व CM अजीत जोगी की परेशानी…अब कंवर समाज ने किया बहिष्कृत…सामाजिक बैठक कर सुनाया ये फैसला…

Back to top button