Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

राजीव भवन में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक अंदाज में हुआ प्रदेश प्रभारी का स्वागत, आदिवासी थाप पर जमकर थिरकती नजर आईं कुमारी सैलजा- Video…

रायपुर। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ के दौरे पर है। इस दौरान महत्वपूर्ण बैठक लेने राजीव भवन पहुंची है। राजीव भवन में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक अंदाज में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान कुमारी सैलजा कर्यकर्ताओं के साथ थिरकती नजर आईं।

https://twitter.com/INCChhattisgarh/status/1607270436290854912?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1607270436290854912%7Ctwgr%5E7818a9038b7c2a323ac735c45008205000073dfa%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Ftheruralpress.in%2F2022%2F12%2F26%2Fstate-in-charge-kumari-selja-was-welcomed-in-the-traditional-style-of-chhattisgarh-at-rajiv-bhawan%2F

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक अंदाज और पंथी नृत्य के जरिए जबरदस्त स्वागत किया गया। बता दें कि आज प्रदेश प्रभारी मैराथन बैठक ले रही हैं। प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक के बाद ब्लॉक अध्यक्ष की बैठक लेने वाली है। माना जा रहा है कि बैठक में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के साथ साथ चुनावी रणनीति और सांगठनिक स्तर पर भी चर्चा होनी है। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हैं।

Back to top button
close