Breaking Newsदेश -विदेशयूथवायरलस्लाइडर

CBSE 12वीं के नतीजे घोषित….लड़कियों ने मारी बाजी…ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट…

सीबीएसई बोर्ड की ओर से 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परिणाम में लडक़ों के मुकाबले लड़कियां अधिक पास हुई हैं। स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इस साल कुल 83.40 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जिसमें 88.70 प्रतिशत लड़कियां और 79.40 प्रतिशत लडक़े पास हुए हैं। इस बार डीपीएस गाजियाबाद हंसिका शुक्ला ने पूरे भारत में पहला स्थान प्राप्त किया है। एसवी स्कूल मुजफफरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने भी टॉप किया है। दोनों को 499 नंबर मिले हैं।



दूसरे स्थान पर 498 नंबर निर्मल आश्रम दीप माला पब्लिक स्कूल ऋषिकेश की गौरांगी चावला, केंद्रीय विद्यालय रायबरेली, ऐश्वर्या, बीआरेसके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरियाणा की भव्या हैं। तीसरे स्थान पर 497 अंक लेकर पर 18 बच्चे हैं। इसमें 11 लड़कियां हैं।
WP-GROUP

ऐसे भी देख सकते हैं अपना रिजल्ट

  • रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

यह भी देखें : 

Back to top button
close