छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बेलसर आर्दश गोठान का किया निरीक्षण… गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन का लिया जायजा…

बलरामपुर, पवन कश्यप: कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत बेलसर स्थित आर्दश गोठान पहुंचकर कर पहुंचकर गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन एवं विभिन्न गतिविधिओं का जायजा लिया। उन्हांेने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी एवं गोबर के एवज में राशि भुगतान की तैयारी के संबंध में गोठान समिति के सदस्यों से जानकारी ली तथा वर्मी कम्पोस्ट हेतु बनायें गये वर्मी टैंक का अवलोकन किया।

कलेक्टर ने ग्राम बेलसर के आर्दश गोठान में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत शासन द्वारा पशुपालकों से 2 रूपये किलो में गोबर क्रय किया जा रहा है। अतः आप सभी अच्छा गोबर अधिक से अधिक गोठानों में लाकर विक्रय करें। खरीदे गये गोबर से उन्नत किस्म का वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जायेगा जिससे जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा।

इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के सरपंच से सामाजिक सुरक्षा पंेशन के तहत हितग्राहियांे को मिलने वाली पंेशन राशि के भुगतान, राशन वितरण तथा पंचायत में किये जा रहे कार्याें एवं उनके समस्याओं के संबंध में जानकरी ली। सरपंच ने बताया कि पंचायत सचिव पंचायत में बहुत कम आता है जिससे पंचायत का कार्य प्रभावित होता है।

कुछ ग्रामीणों ने कलेक्टर को जानकारी दी कि उनके द्वारा 28 अप्रैल से 2 जून तक मनरेगा अंतर्गत कार्य किया गया था जिसका भुगतान आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। कलेक्टर श्री धावड़े ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इसकी जांच कर शीघ्र मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिये।

उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी को पंचायत सचिव के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणो से बड़ी आत्ममिता से चर्चा की कलेक्टर ने ग्रामीणों से पंचायत स्तर पर होने वाले ग्राम सभा में अवश्य रूप से बैठने एवं अपनी बात को सभा में रखने को कहा। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने ग्रामीणों से गांव में पुलिस संबंधित किसी भी समस्या होने पर पुलिस थाना में सूचित करने को कहा।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471