छत्तीसगढ़

नहीं लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी: प्रमुख सचिव

WhatsApp Image 2018-01-13 at 3.47.21 PM

रायपुर। प्रमुख सचिव ने शिक्षकों को किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम में न लगाने का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई ठीक ढंग से हो और जो कैलेण्डर तय है उसके अनुसार की सिलेबस पूरा हो सके। जिसके चलते इस तरह का आदेश दिया गया है, ताकि पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान न आए। प्रमुख सचिव विकासशील ने कहा है कि 15 अप्रैल तक शालाकोष और बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित प्रशिक्षण को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों को सम्मलित नहीं किया जाना है। अगर किसी किसी प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों की भागीदारी होनी है तो वह बिना राज्य शासन की अनुमति के नहीं होगी। प्रमुख सचिव ने कहा है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Back to top button
close