Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

कांग्रेस ने भूपेश बघेल को सौंपी बिहार में पार्टी की गतिविधियों की कमान…

रायपुर। कांग्रेस ने पार्टी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के व्यवस्थित संचालन के लिए वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल को बिहार में यात्रा के समन्वयन के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है।

 

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्री बघेल को तत्काल काम शुरू करने के लिए कहा है।

 

उन्होंने कहा कि श्री बघेल भारत जोड़ो न्याय यात्रा के व्यवस्थित संचालन के साथ ही बिहार में पार्टी की अन्य गतिविधियों को भी देखेंगे।

 

गौरतलब है कि वर्तमान में बिहार में जबरदस्त राजनीतिक हलचल मची है। समझा जाता है कि पार्टी विधायकों के टूटने की अटकलों को देखते हुए पार्टी ने बिहार में पार्टी की गतिविधियों की जिम्मेदारी श्री बघेल को दी है।

Back to top button