खेलकूददेश -विदेशस्लाइडर

टोक्यो पैरालंपिक में शूटर मनीष नरवाल ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड… सिंहराज ने जीता सिल्वर…

टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के पैरा-शूटरों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 सिंतबर को भारत के नाम 2 और मेडल पक्के कर दिए। भारत के पैरा-शूटर मनीष नरवाल ने शूटिंग P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में जहां गोल्ड अपने नाम किया, तो वहीं सिंहराज ने सिल्वर मेडल जीता।

मनीष ने 218.2 के कुल स्कोर के साथ पहला स्थान जबकि सिंहराज ने 216.7 के कुल स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। बता दें, क्वॉलिफिकेशन राउंड में 536 अंकों के साथ सिंहराज चौथे नंबर पर जबकि मनीष नरवाल 533 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहे थे।

Back to top button
close