छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ चुनाव : देखिए पूरे 90 सीटों के नतीजे…कौन जीता- कौन हारा…कितना रहा वोटों का अंतर….

छत्तीसगढ़ विधानसभा 2018 के लिए चुनावों के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए। इसमें कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। कांग्रेस 67 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। नतीजों की बात करें तो यहां कई उलटफेर देखने को मिला है।

सबसे बड़ी बात ये रही कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर, खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहिले को छोडक़र बाकी 8 मंत्रियों को करारी शिकस्त मिली है। इसके साथ ही सत्ता की चाबी कहलाने वाले सरगुजा और बस्तर संभाग में भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।

बस्तर की मात्र एक सीट ही भाजपा बचा पाई। लीड की बात करें तो कांग्रेस के अधिकांश प्रत्याशी 5 हजार से 58 हजार वोटों से जीते हैं। सबसे ज्यादा कवर्धा से मो.अकबर की रही, उसके बाद दूसरे नंबर पर राजिम विधानसभा क्षेत्र से अमितेश शुक्ल ने दर्ज की है।

हम यहां आपके सामने पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रों के आंकड़े जीत, हार वोटों की संख्या और जीत के आंकड़ों के साथ दे रहे हैं….

NEXT – अगला पेज

Back to top button
close