VIDEO: सूने मकानों की रेकी कर करता था चोरी…भाटागांव में चोरी करने वाला नकबजन गिरफ्तार…डेढ़ लाख का सामान बरामद…

रायपुर। राजधानी के भाटागांव के सूने मकान में नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर नकबजन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से चोरी की घटना देता था। आरोपी के कब्जे से चोरी गए जेवरात बरामद किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 1,39,000 आंकी गई है। आरोपी पहले भी चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में जेल जा चुका है।
राजधानी के भाटागांव निवासी आभाष ठाकुर पर्यटन विभाग में नौकरी करता है। वर्तमान में उसका ट्रांसफर जगदलपुर हो गया है। 21 अप्रैल से वह मकान ढुढऩे जगदलपुर गया था। 28 अप्रैल को लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था।
घर की मेन गेट का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी की जेवर एवं ऊपर किराएएदार की आलमारी में रखे जेवर को चोरी कर ले गया था। चोरी गए जेवरात की कीमत 1 लाख 39 हजार रूपये की लगभग थी।
थाना पुरानी बस्ती विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर रही थी। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेजों को बारिकी से निरीक्षण किया गया। मुखबीर भी लगाए गए।
टीम द्वारा नकबजनी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए व्यक्तियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर इनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखीं जा रही थी। इसी दौरान टीम को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली जिसके आधार पर टीम द्वारा छिर्रापारा भाठागांव निवासी मुकेश सोनकर को पकड़कर पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल किया।
आरोपी की निशानदेही पर चोरी की 1 नग सोने की बिंदिया, 3 नग सोने का लॉकेट, 2 नग सोने का टाप्स, 2 नग सोने की बाली, 2 नग सोने की फुल्ली, 4 नग सोने की मोती, 1 नग सोने के चेन का टुकड़ा, 1 नग सोने का चेन, 03 नग चांदी का चाबी का गुच्छा, 10 जोड़ी चांदी का पायल, 01 नग चांदी का ग्लास, 8 जोड़ी चांदी का बिछिया, 2 नग चांदी की अंगुठी, 10 नग बच्चे की चांदी की चुड़ी जुमला कीमती लगभग 1,39,000/- रूपये बरामद किया गया है। आरोपी आदतन अपराधिक प्रवृत्ति का है, जो पूर्व में भी चोरी/नकबजनी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
यह भी देखें :
VIDEO: बीच सड़क कुल्हाड़ी से हमला…छोड़ देने की गुजारिश नहीं माना पर…
VIDEO: बीच सड़क कुल्हाड़ी से हमला…छोड़ देने की गुजारिश नहीं माना पर…