क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

हवस के भेडि़ए से अंतिम सांस तक लड़ती रही यह महिला, अंतत: तोड़ दिया दम…

धमतरी। शराब के नशे में चूर एक युवक एक विधवा महिला को अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए उस पर टूट पड़ा, लेकिन महिला ने इसका विरोध करते हुए आरोपी युवक से जमकर संघर्ष किया। यह महिला अंतिम सांस तक हवस के भेडि़ए से संघर्ष करती रही, लेकिन अंतत: उसकी मौत हो गई। और इस तरह एक महिला को जान गंवा कर अपनी आबरू बचानी पड़ी।


घटना धमतरी जिले के सिहावा थाना के ग्राम घटुला की है जहां गांव का ही युवक कविलास एक विधवा महिला के घर घुस गया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा। इस पर महिला ने इसका विरोध किया और आरोपी से जमकर संघर्ष किया और इसी धरपकड़ के दौरान आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। यह घटना 27 जुलाई की बताई जा रही है। पीडि़त की पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया है।

यहाँ भी देखे : इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी कहेंगे हम तो ऐसे ही अच्छे हैं, सुंदरता की चाहत में ऐसी हरकत ठीक नहीं…

Back to top button
close