छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में सुपरवाइज़र ने खो दिए अपने हाथ-पैर… मीटिंग में जाने के लिए निकला था युवक…

रायगढ़। सड़क हादसों हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में सुबह धरमजयगढ़ से पत्थलगांव रोड में मीटिंग के लिए जा रहे, एक स्वास्थ्य सुपरवाइजर की सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें सामने से आ रही कैप्सूल वाहन से पिछले चक्के से कुचले जाने के कारण उसने अपना दाहिना हाथ खो दिया। घटना की सूचना मिलते ही रैरूमाखुर्द पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं पीड़ित को मौके वारदात से अस्पताल शिफ्ट किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार पेशे से स्वास्थ्य सुपरवाइजर मोहर साय का तब एक्सीडेंट हुआ जब वह मीटिंग के उद्देश्य से नंदन झरिया पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे थे। जानकारी अनुसार वह सिसरिंगा पीएचसी जा रहे थे। वही रैरूमाखुर्द पुलिस ने कैप्सूल वाहन को जब्त कर लिया है,तथा आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Back to top button
close