छत्तीसगढ़ : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म…

रायपुर। कम उम्र की लड़कियों के साथ यौन शोषण की घटनाओं में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार इजाफा होते जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम घीवरा पोस्ट खरोरा निवासी नरेश साहू ने नाबालिग युवती को घर से बहला फुसलाकर शादी करूंगा कहकर अपनी बुआ के घर भगाकर ले गया एवं उसके साथ दैहिक संपर्क स्थापित किया।
उक्त मामले में थाना खरोरा से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नरेश साहू के खिलाफ पास्को एक्ट 6 एवं आईपीसी की धारा 363, 366 एवं 376 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना धरसींवा क्षेत्र में उक्त दर्ज में ही रेलवे स्टेशन खोली सिलयारी बंधवापारा निवासी विवेक वर्मा पिता रामगोपाल वर्मा ने 22 वर्षीय युवती के साथ मोबाइल पर अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लेकमेल कर डरा धमककर उसका शारीरिक शोषण किया। उक्त मामले में धरसीवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 बी, एवं 294 के तहत मामला कायम किया है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : सडक़ हादसे में 9वीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत…