छत्तीसगढ़वायरल

छग विस चुनाव : मिनटों में ही दर्ज हो जाएगी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने एक ऐसा एप तैयार किया है, जिसके जरिए मिनटों में ही आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें दर्ज हो सकेगी। इस एप के जरिए आम मतदाता भी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें कर सकेंगी। छत्तीसगढ़ में पहली बार निर्वाचन के दौरान सी-विजिल ऑनलाइन मोबाईल एप का पहली बार इस्तेमाल किया जाएगा। इसके जरिए आम नागरिक भी आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर तक पहुंचा सकेंगे। सी-विजिल एप का उपयोग कर कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंघन की गतिविधि या घटनाओं की रिपोर्ट मिनटों में दर्ज करा सकता है। इसके लिए अब उसे रिटर्निंग ऑफिसर के पास जाने की जरूरत नही होगी। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक डॉ. कुशल पाठक और निर्वाचन व्यय निगरानी के निदेशक बी.सी. बत्रा ने बुधवार को रायपुर के नवीन विश्रामगृह ऑडिटोरियम में रिटर्निंग ऑफिसरों, सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों, सभी जिलों के सी-विजिल नोडल अधिकारियों और तकनीकी स्टाफ को इस एप के बारे में प्रशिक्षण दिया। एप में रिपोर्ट की गई शिकायतों की तत्काल ट्रेकिंग कर उडऩदस्ता या निगरानी दल मौके पर पहुंचकर जरूरी कार्रवाई करेगी। शिकायतकर्ता द्वारा एप पर अपलोड की गई तस्वीर या वीडियो से गतिविधि स्थल की जानकारी निगरानी दल को मिल जाएगी। एक ही घटना की शिकायत कई व्यक्तियों द्वारा किए जाने पर शिकायत की जांच एक बार ही की जाएगी। इसी तरह से यदि कोई व्यक्ति एक ही घटना की शिकायत एप पर बार-बार दर्ज कराता है तो भी उसकी जांच एक बार कर उसका निराकरण किया जाएगा। यदि कोई शिकायतकर्ता अपनी पहचान गुप्त रखकर शिकायत दर्ज कराना चाहता है तो उसका भी प्रावधान इस एप पर है।

Back to top button
close