Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक होली समारोह पर लगी रोक… जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश…

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण ए​क बार फिर तेजी से फैल रहा है। हालात को देखते हुए महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिए गए हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला प्रशासन ने सार्वजनिक होली समारोह पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।



जारी आदेश के अनुसार सार्वजनिक होली समारोह प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वानों पर प्रशासन ने कार्रवाई का आदेश जारी किया है।

वहीं दूसरी ओर हालात को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन ने अनिवार्य कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का आदेश जारी किया है। जारी ​आदेश के अनुसार निगम के 10 जोन में 36 इंसिडेंट अधिकारी के नेतृत्व में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग किया जाएगा। साथ ही 6 घंटे के भीतर हाई रिस्क वाले लोगों का सैंपल लिया जाएगा। प्रशासन की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया हे कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए आए लोगों का 24 घंटे के भीतर सैंपल लिया जाएगा।

यह भी देखें:

छत्तीसगढ़: UPI पेमेंट के नाम पर हो रही दुकानदारों की ठगी… दुकानदार के बजाए दूसरे के एकाउंट में पहुच रहा पैसा…

Back to top button
close