Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का झारखंड दौरा आज से…10 मई तक करेंगे प्रचार-प्रसार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक आज 30 अप्रैल से 10 मई के बीच लोकसभा चुनाव के संदर्भ में झारखंड दौरे पर रहेंगे। कौशिक 30 अप्रैल को शाम 4.55 बजे रायपुर से प्रस्थान कर नियमित विमान से 6.15 बजे रांची (झारखंड) पहुंचेंगे। कौशिक रांची में रात्रि विश्राम कर 1 मई को धनबाद के लिए रवाना होंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।



श्री कौशिक आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा के अनुसार 10 मई तक झारखंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे। कौशिक के साथ छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी तथा छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता भी दौरे में रहेंगे, जो कि झारखंड के 6 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे।
WP-GROUP

पूर्व मंत्री एवं मस्तुरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह का 30 अप्रैल को नियमित विमान से रांची आगमन होगा। कैलाश साहू, अमर सुल्तानिया 30 अप्रैल को ट्रेन द्वारा रांची पहुंचेंगे। अकलतरा विधायक सौरभ सिंह 3 मई को नियमित विमान से रांची पहुंचेंगे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ भाजपा के दिग्गज नेता करेंगे झारखंड में प्रचार…दौरा कार्यक्रम तय…पढ़ें कब कौन कहां जाएंगे…

Back to top button
close