गोरखपुर में गरजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…कहा- अब न्याय होकर रहेगा…

गोरखपुर। सोमवार को उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा कि -आज गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी जी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में शिरकत कर सभा को संबोधित किया एवं न्याय के लिए वोट करने की अपील की। गोरखपुर की आम जनता को मोदी-योगी की जुगलजोड़ी की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है, अब न्याय होकर रहेगा।
आज गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी जी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में शिरकत कर सभा को संबोधित किया एवं ‘न्याय’ के लिए वोट करने की अपील की।
गोरखपुर की आम जनता को मोदी-योगी के जुगलजोड़ी की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है।
अब न्याय होकर रहेगा। pic.twitter.com/XkymPF8dhu
— छोटा आदमी Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 29, 2019
गोरखपुर की जनता को मोदी-योगी की जुगलजोड़ी की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है, अब न्याय होकर रहेगा। ज्ञात हो कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों उत्तरप्रदेश के दौरे पर हैं।
वे कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर प्रचार कर रहे हैं। आज भी वे सुबह से लेकर देर रात तक चुनावी दौरों और विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, अपनी व्यस्तता के बीच भी वे अपने शुभचिंतकों और प्रदेशवासियों के लिए संदेश देना नहीं भूलते।
यह भी देखें :
इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत… जानें महीने का आखिरी दिन सभी के लिए कैसा रहेगा…