
सोशल मीडिया के जमाने में आपने विवाह के कई मजेदार वीडियो तो जरूर देखें होंगे. कुछ वीडियो में दूल्हा-दूल्हन ऐसा कुछ करते हैं कि शादी का वीडियो इंटरनेट पर छा जाता है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो खूब देखा जा रहा है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन ऐसा कुछ करते हुए नजर आते जो आमतौर पर लोग जिम या सुबह व्यायाम के समय करते हैं. वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है.
वायरल हो रहे कुछ सेकंड के इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर ही पुश-अप करते नजर आते हैं. वीडियो देखकर शुरू में लगता है कि दूल्हा इस मामले में दुल्हन को हरा देखा. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो जरा ठहर जाइए और पूरा वीडियो देख लीजिए. वीडियो में दूल्हा और दुल्हन बराबर में पुश-अप मार रहे हैं.
दूल्हा एक पुश-अप मारता है तो दुल्हन भी फौरन ऐसा ही करती है. दूल्हा जितनी बार पुश-अप मारता है दुल्हन भी उतनी ही बार ऐसा करती है. दोनों एक साथ करीब आठ पुश-अप मारते हैं और पतिदेव अपनी बेगम को हरा नहीं पाए.