देश -विदेश

श्रीनगर में सैन्य काफिला उड़ाने की साजिश नाकाम, आईईडी बरामद

श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने शनिवार को लालचौक से करीब 10 किलोमीटर दूर श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर एक शक्तिशाली आईईडी को बरामद कर, सैन्य काफिला उड़ाने की एक आतंकी साजिश को नाकाम बनाने का दावा किया है। इस बीच, सुरक्षाबलों ने ग्रीष्मकालीन राजधानी के सौरा में दो विदेशी आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर एक तलाशी अभियान भी चलाया। यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह आठ श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त कर रहे सेना की 2 आरआर की रोड ओपनिंग पार्टी के जवानों ने एचएमटी चौराहे पर सड़क पर एक जगह आतंकियों द्वारा लगाई गई आईईडी का पता लगाया। जवानों ने उसी समय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करते हुए बम निरोधक दस्ते को सूचित किया। बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को अपने कब्जे में लेकर उसे सुरक्षित तरीके से नकारा बनाया। संबधित अधिकारियों ने बताया कि, टाईमर युक्त आईईडी में धमाका कर आतंकी बारामुला से श्रीनगर की तरफ आने वाले सैन्य काफिला को उड़ाने की फिराक में थे। अगर यह आईईडी फट जाती तो न सिर्फ सेना को बल्कि वहां से गुजरने वाले आम नागरिकों की जान का भी भारी नुकसान हो सकता था। इस बीच, सौरा-श्रीनगर के ओंता भवन इलाके में दो विदेशी आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया हैं।

Back to top button
close