पाकिस्तान में बिना कांटछांट रिलीज होगी पद्मावत

कराची। भारत में विरोध और हंगामे के बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत रिलीज हो गई है। अब इस फिल्म के पाकिस्तान में भी रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है। पाकिस्तान में फिल्म को यू सर्टिफिकेट दिया गया है। पाकिस्तान की फिल्म सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के फिल्म को पास कर दिया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर पाकिस्तान के प्रमुख मोबशिर हसन ने बताया कि फिल्म पद्मावत को प्रदर्शन के लिए उपयुक्त करार दिया गया है। फिल्म वितरकों और कुछ इतिहासकारों की राय के बाद फिल्म को यू सर्टिफिकेट दिया गया है। बता दें कि इस फिल्म में मुस्लिम शासक अलाउद्दीन खिलजी को नकारात्मक भूमिका में दिखाया गया है। हसन ने कहा कि हम रचनात्मक स्वतंत्रता और लोगों के मनोरंजन के लिए किसी फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ नहीं है। फिल्म में ऐतिहासिक पहलू भी हैं, इसलिए कुछ विशेषज्ञों से इसके लिए राय ली गई है। कायदे-ए-आजम यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष वकार अली शाह को भी फिल्म देखने के लिए बुलाया गया था। सीबीएफसी के बाहरी सदस्यों को वोट देने का अधिकार नहीं होता है, लेकिन उन्हें बतौर विशेषज्ञ अपनी राय देने के लिए बुलाया जाता है।