Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: डॉ. पुनीत गुप्ता गोलबाजर थाना में कराएंगे अपना बयान दर्ज…मंगलवार को होंगे पेश…मामला DKS में करोड़ों का घोटाला

रायपुर। डीकेएस अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता मंगलवार को गोलबाजार थाना में पेश होंगे। संभावनाए जताई जा रही हैं डॉ. गुप्ता गोलबाजार थाना में अपना बयान दर्ज कराएंगे। डॉ. गुप्ता के ऊपर डीकेएस में करोड़ों रूपए का गोलमाल करने का आरोप लगा हैं। जिसको लेकर डीकेएस के वर्तमान अधीक्षक डॉ. कमल किशोर सहारे ने एफआईआर दर्ज कराई है।





WP-GROUP

इस मामले को लेकर पुलिस ने डॉ. पुनीत के खिलाफ पूर्व में लगातार नोटिस जारी कर थाना में पेश होने के लिए कहा था। लेकिन नोटिस को दरकिनार करते हुए डॉ. गुप्ता ने कोई जवाब नहीं दिया। बल्कि हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाकर जमानत पाने में कामयाब हुए गुप्ता 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे थाना में पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे।

यह भी देखें : 

पुलिस की गिरफ्त में तीन नक्सली …दूरदर्शन के कैमरामैन सहित तीन जवानों को उतारा था मौत के घाट

Back to top button
close