छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से लगे राज्य तेलगांना में ग्रामीणों ने नक्सलियों के खिलाफ लगाए पर्चे…माओवादी ने जारी की विज्ञप्ति…कहा बरते सावधानी…

जगदलपुर। बस्तर सीमा से लगे हुए तेलंगाना में भी नक्सलियों के खिलाफ भी जनता आवाज उठा रही है। नक्सलियों की नीतियों का विरोध शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार तेलंगाना के वेंकटापुरम के अंतर्गत कई गांव में नक्सलियों के खिलाफ चिपकाये गये पर्चों में नक्सलियों से ग्रामीण की मौत पर माफी मांगने व ग्रामीणों की हत्या बंद करने की मांग की गई है।

इन पर्चों से नक्सलियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। तेलंगाना के अंतर्गत करीमनगर, खंम्मम व वारंगल डिविजनल कमेटी के प्रवक्ता ने इसकी सफाई देते हुए कहा है कि ग्रामीण के मौत के लिए नक्सलियों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। इस संबंध में ग्रामीणों को सावधानी बरतने की हिदायत भी रखना चाहिए। हिदायत न मानने के कारण यह दुर्घटना हुई है।



उल्लेखनीय है कि इस संबंध में पिछले कुछ महीनों से नक्सली गतिविधियां तेलंगाना सहित बस्तर में बढ़ी हैं और इन क्षेत्रों के ग्रामीण नक्सलियों द्वारा की जा रही मनमानी के विरूद्ध आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। कई क्षेत्रों में नक्सलियों व स्थानीय ग्रामीणों में टकराव भी हुआ है।

जिस हत्या का नक्सलियों के विरूद्ध ग्रामीणों का आक्रोश सामने दिखा है। वह घटना वनोपज संग्रहण किये गये एक ग्रामीण की स्पाईक होल में लगाये गये प्रेशर बम के कारण घटित हुई। जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है।
WP-GROUP

जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में नक्सलियों का प्रभाव सिमटता जा रहा है और ग्रामीण नक्सलियों की हिंसक वारदातों के प्रति संवेदनशील हो रहे हैं। वे उनका विरोध भी कर रहे हैं। इस प्रकार तेलंगाना में भी नक्सलियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी देखें : 

विडंबना बस्तर में: चावल, नमक, शक्कर…13 घंटों की मशक्कत…20 किलोमीटर का पैदल सफर…

Back to top button
close