Breaking Newsदेश -विदेशयूथस्लाइडर

इस राज्य के 165 स्कूलों में 10वीं-12वीं के सभी स्टूडेंट फेल…

UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड 2019 के 10वीं और 12वीं का परिणाम 27 अप्रैल को जारी कर दिया है। जहां एक ओर 10वीं बोर्ड में 80.07 और 12वीं में 70.26 पास पर्सेटेंज रहा, वहीं दूसरी ओर राज्य के 165 स्कूलों का जीरो रिजल्ट रहा। इनमें 96 स्कूलों के कक्षा 10 के सभी विद्यार्थी और 69 स्कूलों के कक्षा 12 के सभी विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं।

इनमें बहुत से स्कूल राजकीय और सहायता प्राप्त (एडेड) हैं जहां बच्चों की संख्या लगभग 10 है। इसके अलावा ऐसे भी स्कूल हैं जिनका पास पर्सेंटेज 20 प्रतिशत से भी कम है। इनमें 10वीं के 139 स्कूल और 12वीं के 249 स्कूल शामिल हैं। स्कूलों के इतने खराब प्रदर्शन को हम सरकार के नकल विरोधी उपाय की कामयाबी कहें या स्कूलों की बदहाली।



प्राइवेट स्कूलों के 82.05 प्रतिशत विद्यार्थी पास
इस बार 10वीं में राजकीय विद्यार्थ‍ियों का पास पर्सेटेंज 78.16 और एडेड स्कूलों का पास पर्सेंटेज 76.20 रहा, जबकि प्राइवेट स्कूलों के 82.05 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए। 12वीं में राजकीय के 78.45 और एडेड स्कूलों का पास पर्सेंटेज 68.77 प्रतिशत रहा। इन आंकड़ों से यह साफ है कि लोगों का झुकाव प्राइवेट स्कूलों की ओर अधिक है।
WP-GROUP

बोर्ड मुख्यालय के स्कूलों का भी खराब रिजल्ट
यूपी बोर्ड के मुख्यालय वाले जिले प्रयागराज के सात स्कूलों का भी शर्मनाक प्रदर्शन रहा। जिले के सात स्कूलों में हाईस्कूल का एक भी छात्र पास नहीं है और 12वीं के तीन स्कूलों का परिणाम भी शून्य रहा।

फेल होने की सूची में 15 स्कूलों की वृद्ध‍ि
पिछले साल के आंकड़ों को देखें तो जीरो रिजल्ट वाले स्कूलों की संख्या 150 थी। इस साल इसमें 15 स्कूलों का नाम और जुड़ गया है। वहीं 2017 में इस सूची में 183 स्कूल, 2016 में 50 स्कूल, 2015 में 11 स्कूल शामिल थे।

यह भी देखें : 

संबंध बनाने के दौरान युवक करने लगा ऐसी हरकत…भड़की SEX वर्कर ने उठाया ये कदम और फिर….

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471