छत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर

बिजनेस के गुर सिखाये इंटरनेशनल ट्रेनर अनूप मूंधड़ा ने…कम उम्र में व्यवसाय…सफल बिजनेसमेन हुए सम्मानित

रायपुर। जूनियर चेंबर इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में बिजनेस डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया । शिविर के प्रारंभ में जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी की अध्यक्ष श्रीमति स्मिता जैन ने स्वागत भाषण देंते हुए इंटरनेशनल ट्रैनर अनूप मुधडा का परिचय दिया ।

बिजनेस गुरु मुधडा ने अपनी बातों को बड़ी सहजता से लोगों के बीच रखते हुए बताया कि क्या हम अपने बिजनेस को एक उचाईयों तक ले जाने के लिए सही वर्किग कर रहे हैं क्या हम अपने स्टाफ को अपने परिवार की तरह रखते हैं क्या हम अपने बिजनेस में डेढ़ स्टाक का ध्यान रखते हैं ।

कार्यक्रम में महिलाएं भी उपस्थित थी ट्रेनिंग के दौरान बिजनेस को किचन मैनेजमेंट से जोड़कर बताया कि जब एक महिला साल भर के जरूरत की चीजों का बजट बनाकर फैमली को अच्छी लाइफ स्टाइल देकर घर के सभी सदस्यों को खुश रखते हुए भी घर के मैनेजमेंट को बखूबी निभाती है तो हम अपने बिजनेस में इन चीजों का ध्यान क्यो नहीं रखते ।





WP-GROUP

कार्यक्रम में कम उम्र में पढ़ाई के साथ साथ बिजनेस में सफलता हासिल करने वाले रोहित रूपरेखा व दीपेश अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

यह भी देखें : 

मोतीबाग पानी टंकी के नीचे बने भवन में शिफ्ट होगा जोन 4…शिफटिंग 29 अप्रैल से

Back to top button
close