Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

Neeraj Chopra Wins Doha Diamond league: नीरज चोपड़ा ने फिर किया कमाल, वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स को पछाड़कर जीती दोहा डायमंड लीग

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने नए सत्र की शानदार शुरुआत की है. नीरज चोपड़ा ने 5 मई (शुक्रवार) को दोहा डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया. दोहा के कतर स्पोर्ट्स क्लब में हुई प्रतियोगिता में नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका. नीरज का यह पहला थ्रो प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा. हालांकि नीरज एक बार फिर 90 मीटर बैरियर को पार करने में सफल नहीं रह पाए.

टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले चेक खिलाड़ी जैकब वडलेज्च दूसरे स्थान पर रहे. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे. पिछले साल के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में एंडरसन पीटर्स ने ही नीरज चोपड़ा को हराकर गोल्ड जीता था. अब इस जीत के साथ ही नीरज चोपड़ा ने पीटर्स से पिछली हार का बदला ले लिया.

दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन
पहला प्रयास – 88.67 मी
दूसरा प्रयास – 86.04 मी
तीसरा प्रयास – 85.47 मी
चौथा प्रयास – फाउल
पांचवां प्रयास- 84.37 मी
छठा प्रयास- 86.52 मी

दोहा डायमंड लीग की फाइनल स्टैंडिंग
1. नीरज चोपड़ा (भारत) – 88.67 मी
2. जैकब वडलेज्च (चेक गणराज्य) – 88.63 मी
3. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) – 85.88 मी
4. जूलियन वेबर (जर्मनी) – 82.62 मी
5. एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा) – 81.67 मी
6. केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो) – 81.27 मी
7. रोड्रिक जी. डीन (जापान) – 79.44 मी
8. कर्टिस थॉम्पसन (यूएसए) – 74.13 मी

Back to top button
close