Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

BIG BREAKING: नहीं रहे शोले के ‘कालिया’…दिग्‍गज अभिनेता विजू खोटे का 77 की उम्र में निधन… ‘सरदार आपका नमक खाया’ डायलॉग हुआ था मशहूर…

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता विजू खोटे (Viju Khote) का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्‍हें फिल्‍म ‘शोले’ (Sholay) में अपने ‘कालिया’ (Kalia) के किरदार के लिए जाना जाता है। उन्‍होंने मराठी फिल्मों के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी काम किया है।

उन्होंने अपने डायलॉग, ‘सरदार मैंने तुम्हारा नमक खाया है’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। बता दें कि वह लंबे समय से बीमार थे। उन्‍होंने मुंबई के अपने घर में ही आखिरी सांस ली।



फिल्म शोले के बाद उन्होंने आमिर खान-सलमान खान की फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ में रॉबर्ट की भूमिका निभाई थी। हाल ही में अजय देवगन और कोंकणा सेन की फिल्‍म ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ में भी वह अपने शोले वाले किरदार के साथ ही नजर आए थे। उन्‍होंने हिंदी और मराठी की 300 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम किया है। बता दें कि उनका अंतिम संस्‍कार आज ही मुंबई में सुबह 11 बजे किया जाएगा।

सिर्फ फिल्‍म ही नहीं, विजू खोटे ने टीवी पर भी काफी काम किया, जो सराहा गया। उनका 1993 में आया टीवी सीरियल ‘जबान संभाल के’ काफी पॉपुलर हुआ था। विजू खोटे एक जानेमाने थिएटर आर्टिस्‍ट रहे थे।
WP-GROUP

विजू खोटे की बहन शुभा खोटे भी फिल्‍म इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा रही हैं, तो वहीं उनकी भांजी, यानी शुभा खोटे की बेटी भावना बलसावर भी प्रसिद्ध एक्‍ट्रेस हैं जिन्‍हें आप ‘देख भाई देख’ जैसे सीरियल में देख चुके हैं। विजू खोटे के पिता नंदू खोटे भी स्टेज एक्टर थे। साथ ही उन्होंने साइलेंट फिल्मों में काम किया है।

यह भी देखें : 

महीने का आखिरी दिन किसके लिए रहेगा भाग्यशाली…

Back to top button
close