क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

प्रेमी से बात कर रही थी लड़की…मां ने पकड़ लिया…धुनाई…नाराज प्रेमी गर्लफ्रेंड के साथ उसकी बहनों को भी भगा ले गया…

रायपुर। बेटी को ब्यॉयफ्रेंड के साथ रात में बात करते हुए मां ने पकड़ लिया। नाराज मां ने ब्यॉयफ्रेंड की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से युवक इस कदर नाराज हुआ कि वह अपनी प्रेमिका को घर से भगाने का ही प्लान तैयार कर लिया। इतना ही नहीं उसने प्रेमिका के साथ उसकी सगी दो बहनों को भी भगा ले गया।



मामला राजधानी रायपुर के गांधीनगर इलाके का है। मोहल्ले की एक युवती का काफी दिनों से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती रोज उससे घंटों फोन पर बात करती थी। इसी दौरान एक दिन मां ने उसे रात में बात करते पकड़ लिया।
WP-GROUP

मां काफी नाराज हुई और बेटी सहित उसके प्रेमी की जमकर क्लास ली और जमकर डांट लगाई। इसी बात से नाराज हो कर लड़की ने भागने की प्लानिंग बनाई और साथ ही अपनी बहनों को भी शामिल किया। परिजनों ने अपहरण की शिकायत सिविल लाइन थाने दर्ज करवाई है। गायब तीनों युवती स्कूल में बढ़ती हैं।

यह भी देखें : 

दर्दनाक: जेट एयरवेज बंद…आर्थिक तंगी…बीमारी…छत से कूदने को मजबूर हुआ सीनियर टेक्निशियन…

Back to top button
close