Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

शहीद जवानों का किया जा रहा पोस्टमार्टम…अंतिम सलामी के बाद पार्थिव शरीर गृहग्राम भेजा जाएगा…

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कल पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जिला बल के 2 जवान शहीद हो गए। शहाद जवानों का पार्थिव शरीर आज जिला मुख्यालय बीजापुर लाया गया। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शहीदों को सलामी दी जाएगी। सलामी के बाद शव गृहग्राम भेजा जाएगा।




WP-GROUP

बताया गया कि कल मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर 2 ग्रामीण भी घायल हुए हैं। एक घायल ग्रामीण की हालत नाजुक है। घायल दोनों ग्रामीणों का तेलंगाना के चेरला में इलाज चल रहा है। शहीद जवान का नाम अरविंद मिंज और सुक्खू हपका हैं। पामेड़ थानाक्षेत्र के तोंगगुडा इलाके में मुठभेड़ हुआ था।

यह भी देखें : 

VIDEO: बाराती बस का ड्राइवर नशे में था चूर…एक को ठोका…गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया…

Back to top button
close