छत्तीसगढ़सियासत

जहां कम वहां दिखाएं दम, इस फार्मूले पर काम करेगी भाजपा, शुुरुआत बस्तर से

रायपुर। भाजपा इस बार एक नए फार्मूले पर काम कर रही है जिसका सूत्र है जहां कम वहां दिखाएं दम। जिसकी शुरुआत बस्तर से की गई है। यहां भाजपा के पास सात सीटें है, जिनकी संख्या में इस बार वह इजाफा करना चाहती है। प्रदेश के दूसरे इलाकों में भी पार्टी ऐसे ही फार्मूले पर काम करेगी। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने हाल ही में बस्तर का दौरा करके कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम किया है। उसके पहले प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक भी बस्तर में कार्यकर्ताओं मिल चुके हैं। अब राष्ट्रीय महमंत्री और छत्तीसगढ़ के प्रभारी अनिल जैन 17 से 19 जनवरी तक बस्तर के दौरे पर रहेंगे। श्री जैन यहां अलग-अलग स्तरों पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनकी नब्ज टटोलने का प्रयास करेंगे। वे इससे पहले हुए दौरे से पार्टी को क्या लाभ हुआ इसका भी आंकलन करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य में 65 का लक्ष्य दिया है, इसलिए अब वहां पहले ध्यान लगाया जा रहा है, जहां भाजपा कमजोर है।

Back to top button
close