वायरल

शराब के नशे में धुत कपल चलती ट्रेन में ही करने लगा SEX…CCTV में कैद हुई घटना…VIDEO वायरल…

ग्लासगो। एक कपल (Couple) को देर रात ग्लासगो (Glasgow) से एडिनबर्ग (Edinburgh) जाने वाली ट्रेन में संबंध बनाते हुए देखा गया। वे ये हरकतें ट्रेन (Train) के एक खाली डिब्बे में कर रहे थे। डिब्बे में मौजूद सीसीटीवी कैमरे (CCTC Camera) ने इन हरकतों को रिकॉर्ड कर लिया।



माना जा रहा है कि इस जोड़े की ये बेहूदा हरकतें इंटरनेट (Internet) पर लीक होने से पहले ट्रेन के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई थीं। स्कॉटरेल पुलिस (Scotrail Police) ने कहा है कि वे इस गंदी हरकत की पुलिस के साथ मिलकर जांच करेंगे।

वीडियो पर यात्रियों ने दी तीखी प्रतिक्रिया
एक रेल यात्री ने कहा, “ट्रेन में जोड़े का इस तरह की हरकत करने का व्यवहार घिनौना है। यह साफ है कि यह कपल इतने ज्यादा नशे में था कि उन्हें बिल्कुल खबर नहीं थी कि उनके आस-पास क्या हो रहा है।



अगर छोटे बच्चों के साथ कोई परिवार या फिर कोई बुजुर्ग इस डिब्बे में आ जाता तो क्या होता। यह गुस्सा दिलाने वाली बात है अगर उन्होंने सोचा कि यह कृत्य हंसाने वाला है और स्वीकार्य है। क्या वे घर पहुंचने का इंतजार नहीं कर सकते थे?”
WP-GROUP

इससे पहले बुजुर्ग दंपत्ति ने बस में की थी ऐसी हरकत
स्कॉटरेल के एक प्रवक्ता ने कहा है, “इस तरह के समाजविरोधी व्यवहार के लिए स्कॉटलैंड रेलवे (Scotland Railway) में कोई जगह नहीं है।

हम ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (British Transport Police) के साथ इस अस्वीकार्य बर्ताव की जांच करेंगे।” इस हफ्ते की शुरुआत में ग्लासगो (Glasgow) में ही एक बस में संबंध बनाते बुजुर्ग जोड़े को पकड़ा गया था।

यह भी देखें : 

भाई दूज पर भाई ही नहीं…इनके माथे पर भी लगा सकती हैं टीका…

Back to top button
close