Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: विवि रेलवे काउंटर में लूट की नियत से घुस रहे थे दो युवक…बाबू ने रोका तो कर दिया हमला…CCTV में कैद….

रायपुर। पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के रेलवे काउंटर में दो युवक रूपये लूटने की नियत से तोडफ़ोड़ करते हुए अंदर घुस रहे थे। लेकिन बाबू ने युवकों की मंसूबे को कामयाब होने नहीं दिया।

बाबू ने बहादुरी दिखाते हुए युवकों को रोकने क कोशिश की तो वे उन पर हमला कर दिया। फिर भी बाबू ने हिम्मत नहीं हारी और उनका हमकर मुकाबला किया। इस बीच युवक वहां फरार हो गए। बाबू ने उनका पीछा भी किया।

पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के रेलवे काउंटर में कल दोपहर बाबू रामराय बदरा बैठा हुआ था। उसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और कांच तोड़ते हुए काउंटर में घुसने लगे। बाबू ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हेें रोका तो वे बाबू पर ही हमला कर दिया। बाबू उन्हें पकडऩे बाहर निकले तो वे वहां से भाग गए।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है दोनों आरोपी पैसे लूटने की नीयत से वहां पहुंचे थे। घटना के बाद पीडि़त बाबू ने सरस्वती नगर पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Back to top button
close