रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह सत्ता पक्ष पर लगातार हमला कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर से शासन पर हमला करते हुए कहा कि डेढ़ साल से विकास की चिडिय़ा का पता नहीं।
अपने ट्वीटर एकाउंट में एक पोस्ट करते हुए डा. रमन सिंह ने लिखा है-विकास की चिडिय़ा पता नहीं छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल से कहां उड़ रही है? न सड़क, न स्कूल, न अस्पताल, कालेज, रोजगार, शराबंदी, समर्थन मूल्य, रोजगार भत्ता, भर्ती, बकाया बोनस, वो चश्मा और आईना कहां गया जिसमें यह सब दिखता है।
"विकास की चिड़िया" पता नहीं छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल से कहां उड़ रही है?
-न सड़क
-न अस्पताल
-न स्कूल
-न कॉलेज
-न रोजगार
-न शराबबन्दी
-न समर्थन मूल्य
-न रोजगार भत्ता
-न भर्ती
-न बकाया बोनसवो 'चश्मा' और 'आईना' कहाँ गया जिसमें यह सब दिखता है @bhupeshbaghel जी pic.twitter.com/fdAeTLVNvV
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 9, 2020





