छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : डॉ. रमन सिंह ने किया ट्वीट… डेढ़ साल से विकास की चिडिय़ा का पता नहीं…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह सत्ता पक्ष पर लगातार हमला कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर से शासन पर हमला करते हुए कहा कि डेढ़ साल से विकास की चिडिय़ा का पता नहीं।



अपने ट्वीटर एकाउंट में एक पोस्ट करते हुए डा. रमन सिंह ने लिखा है-विकास की चिडिय़ा पता नहीं छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल से कहां उड़ रही है? न सड़क, न स्कूल, न अस्पताल, कालेज, रोजगार, शराबंदी, समर्थन मूल्य, रोजगार भत्ता, भर्ती, बकाया बोनस, वो चश्मा और आईना कहां गया जिसमें यह सब दिखता है।

Back to top button