क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

बड़ी खबर : रेप केस में आसाराम का बेटा नारायण साईं दोषी करार, 30 अप्रैल को होगा सजा का ऐलान

अहमदाबाद। बलात्कार के आरोपी आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं को रेप केस में सूरत की सेशंस कोर्ट ने शुक्रवार को दोषी करार दिया है। नारायण साईं की सजा का ऐलान 30 अप्रैल को होगा।

नारायण साईं और उनके पिता आसाराम के खिलाफ सूरत की रहने वाली दो बहनों की ओर से लगाए गए बलात्कार के आरोप में आज शुक्रवार को सूरत के सेशन कोर्ट में नारायन साईं पर फैसला आया है।





WP-GROUP

पुलिस ने पीडि़त बहनों के बयान और लोकेशन से मिले सबूतों के आधार पर केस दर्ज किया था। नारायण साईं और आसाराम के खिलाफ रेप का केस करीब 11 साल पुराना है।

पीडि़ता छोटी बहन ने अपने बयान में नारायण साईं के खिलाफ ठोस सबूत देते हुए हर लोकेशन की पहचान की है. जबकि बड़ी बहन ने आसाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था? आसाराम के खिलाफ गांधीनगर के कोर्ट में मामला चल रहा है।

यह भी देखें : 

विराट के घर वापसी पर CM का ट्वीट…इन पांच दिनों में मैं भी परिजनों की चिंता में रहा शामिल…कानून व्यवस्था के साथ नहीं होगा कोई समझौता…

Back to top button
close